संदेश

मई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अवैध रेत परिवहन पर सख्ती: दो हाइवा वाहन जब्त, चालकों पर कार्रवाई जारी.............।

चित्र
Rupendra kumar ✍️  मुंगेली // कलेक्टर  कुन्दन कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध खनिज उत्खनन, भंडारण और परिवहन के विरुद्ध सघन अभियान जारी है। इसी कड़ी में आज मुंगेली जिले में खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध रेत का परिवहन कर रहे दो हाइवा वाहनों को जब्त किया गया है।   जिला खनिज अधिकारी  ज्योति मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि वाहन क्रमांक सीजी 04 पीसी 7002, जिसे चालक राजू निषाद चला रहा था, और सीजी 28 आर 6531, जिसे चालक लालू ध्रुव चला रहा था, दोनों ही वाहनों द्वारा मुंगेली क्षेत्र में बिना वैध अनुमति के रेत का परिवहन किया जा रहा था। खनिज विभाग की त्वरित कार्रवाई में दोनों वाहनों को रोककर रक्षित केंद्र मुंगेली में जब्त कर रखा गया है, और चालकों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

समर्पित संस्था के सहयोग से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का 2 लाख रूपये बीमा राशि का लाभ हुवा.......।

चित्र
Rupendra kumar.....✍️ मुंगेली // समर्पित गरीबी उन्मूलन एवम् सामाजिक अनुसन्धान केंद्र बिलासपुर के द्वारा वित्तीय साक्षरता केन्द्र कार्यक्रम भारतीय रिज़र्व बैंक के सहयोग से संचालित किया जा रहा है इसी कार्यक्रम के अंतर्गत मुंगेली जिला के मुंगेली ब्लॉक के ग्राम पंचायत कारेसरा मृतक भावना यादव की नार्मल मृत्यु हुवा था। घटना की जानकारी मृतक के पति (नॉमिनी) श्री प्रमोद यादव द्वारा समर्पित संस्था के वित्तीय साक्षरता कार्यालय को दिया गया , ब्लॉक काउन्सलर अमित यादव एवं रूपेन्द्र यादव के सहयोग द्वारा नॉमिनी को साथ लेकर SBI ब्रांच मैनेजर लोरमी से चर्चा किया गया, तथा मृतका के पति श्री प्रमोद यादव को बीमा क्लेम के बारे में जानकारी देकर काम में सहयोग दिया गया एवं 2 लाख रूपये की राशि प्रदान करवाने में विशेष सहयोग प्रदान किया गया। जिसके लिए मृतक के परिजन द्वारा वित्तीय साक्षरता केंद्र मुंगेली का धन्यवाद किया गया  विशेष सहयोग ललित कुमार (अग्रणी बैंक मैनेजर) डी के पान (काउंसलर एलडीएम ऑफिस), ब्रांच मैनेजर लोरमी, समर्पित संस्था से केंद्र समन्वयक  आत्माराम मरावी अमित यादव,  रूपेंद्र यादव,...