संदेश

मार्च, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️

चित्र
  Rupendra kumar  छत्तीसगढ़ // मुंगेली  छत्तीसगढ़ सरकार की इस बजट ने हर  वर्ग की लोगों के लिए एक अच्छी पहल की है भाजपा युवा नेता धर्मेंद्र चतुर्वेदी ने बताया बजट में भवानी साव रामलाल साव कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय परिसर में नवीन  शासकीय कृषि महाविद्यालय की स्थापना के लिए 5 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है  इसके अलावा उप संचालक कृषि एवं अनुभागीय  कृषि अधिकारी कार्यालय मुंगेली के भवन निर्माण के लिए भी बजट में राशि सीक्रेट सीवकृत की गई है इस बजट में मुंगेली जिले का समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई जिसमें स्वास्थ्य खेल शिक्षा और प्रशासनिक सुविधाओं को और अधिक सशक्त किया जा सकेगा,

सोम वर्मा याद किये गए वरिष्ठ कांग्रेसी सोम वर्मा.....पुष्पांजलि अर्पित

चित्र
  Rupendra kumar ✍️  मुंगेली // जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के महामंत्री एवं पूर्व पार्षद   सोम वर्मा  के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके 2 मिनट का मौन धारण किया गया इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने उन्हें याद करते हुए कहा कि श्री वर्मा सरल एवं कर्मठ व्यक्तित्व के धनी थे,, उनके असमय निधन से एक बडी क्षति हुई है जो अपूर्णीय है। वही शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने उन्हें याद करते हुए कहा उनका निधन एक बडी क्षति है,, हमनेकांग्रेस के एक सच्चे सिपाही को खो दिया है  इस अवसर पर घनश्याम वर्मा, ,चंद्रभान बारमते, श्याम वर्मा, स्वतंत्र मिश्रा संजय यादव, थानेश्वर साहू,दीपक गुप्ता,जैत राम खांडे,दिलीप बंजारा,सागर सोलंकी,अरविन्द वैष्णव संजय  जायसवाल एजाज खोखर मनोज सोनकर श्रवण सोनकर  अजय साहू,याक़ूब अली,राजा मानिक,जित्तू श्रीवास्तव श्रीमती उर्मिला यादव,मंजू शर्मा, मोना नागरे नूरजहाँ, निधी सिंह ठाकुर दादू मल्हा,कलेश्व गर्ग,रमेश सिंह राजपूत,बशीर शेख,पुष्पा धृतलहरे,राहुल रुपवानी, साधना वर्मा,शिव कुमार,रवि प्रकाश,मकबूल खान, अरुण कुल...