मुंगेली अध्यक्ष द्वारा छ ग चेंबर ऑफ कॉमर्स प्रदेश अध्यक्ष एव टीम को गुल्दस्ता देकर धन्यवाद एवं बधाई दी ...l

मुंगेली / छतीसगढ चेम्बर आफ कामर्स ने अपनी सग्टन मजबूत एवं आगे बड़हाने के लिए मुंंगेली से नवनियुक्त अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा एवं उपाध्यक्ष सोम वर्मा के द्वारा रायपुर प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स अमर परवानी प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव प्रदेशकार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी ,प्रदेश महामंत्री अजय भसीन को बुके गुलदस्ता देकर धन्यवाद ज्ञापित किया,स्वतंत्र मिश्रा ने यह विश्वास दिलाया कि मुंगेली चेंबर को मजबूत कर व्यापारियों के हित में सदैव काम करेंगे तथा छतीसगढ चेम्बर आफ कांमर्स को और मजबूत करेंगे, इतना कह कर व्यपारियो की हौसला बुलंद कि