जन्मदिन विशेष यू ही नही हरदिल अजीत है वेद प्रकाश अनत सह परिवार के साथ केक काटा उज्जवल भविष्य की दी गई शुभकामनाएं..

मुंगेली / भाई वेद प्रकाश अनत का जन्मदिन की अवसर पर पिछ्ले आमजन मानस कोरोना संकट के बाद अपने सह परिवार के साथ जन्मदिन कि केक काटा और आप सभी को बता दे की इसकी जन्म दिन बड़ी खुशहाली के साथ मनाई जाति है इसकी जन्म दिन अवसर मे उपस्थित बडे भैया मनोज बंजारा सुशील पात्रे अनिल अनत प्रदीप पत्रकार भैया रूपेंद कुमार भारती सभी मित्र साथी उपस्थित थे । चेहरे की हंसी से ग़म को भुला दो, कम बोलो पर सब कुछ बता दो. खुद ना रुठों पर सब को हँसा दो, यही राज है ज़िंदगी का, कि जियो और जीना सिखा दो….. 🌹🎋☘🌸🌼🍀🌿🌻🍃🍁🍂🌹