संदेश

जुलाई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जन्मदिन विशेष यू ही नही हरदिल अजीत है वेद प्रकाश अनत सह परिवार के साथ केक काटा उज्जवल भविष्य की दी गई शुभकामनाएं..

चित्र
मुंगेली /  भाई वेद प्रकाश अनत का जन्मदिन की अवसर पर पिछ्ले आमजन मानस कोरोना संकट के बाद  अपने सह परिवार के साथ जन्मदिन कि केक काटा और आप सभी को बता दे की इसकी जन्म दिन बड़ी खुशहाली  के साथ मनाई जाति है इसकी जन्म दिन अवसर मे उपस्थित बडे भैया मनोज बंजारा सुशील पात्रे अनिल अनत प्रदीप पत्रकार भैया रूपेंद कुमार भारती  सभी मित्र साथी उपस्थित थे । चेहरे की हंसी से ग़म को भुला दो, कम बोलो पर सब कुछ बता दो. खुद ना रुठों पर सब को हँसा दो, यही राज है ज़िंदगी का, कि जियो और जीना सिखा दो….. 🌹🎋☘🌸🌼🍀🌿🌻🍃🍁🍂🌹

पाँच सूत्रीय मांगों के समर्थन में सहकारी समिति संघ के कर्मचारी काली पट्टी बांध कर हड़ताल पर

चित्र
  मुंगेली  / छ.ग. सहकारी समिति संघ के कर्मचारियों ने अपनी पांच  सूत्रीय मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर सौंपा ज्ञापन मुंगेली  कलेक्टर  को छ. ग. सहकारी समिति कर्मचारी संघ रायपुर के पंजीयन क्र 6685 के पांच(5) सूत्रीय मांगों को लेकर मुंगेली जिले समस्त कर्मचारी चरणबद्ध आंदोलन करने जा रहे है समिति के सम्पूर्ण जन कल्याणकारी कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित होगी उसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। सहकारी समिति संघ की समसिया को दूरकर  ने लिए  लोरमी विधायक  धरमजीत सिह ने आवाज उठाई धान कर्म चारियो की पाच सूत्री मागो  को जल्द  पूर्ण करने की सझाईस  दी । धान परिवहन में देरी होने के कारण धान में आ रही सूखतव अतिरिक्त खर्चो की राशि की वापसी प्रदेश के 2058 सहकारी समितियों में काम करने वाले शासकीय कर्मचारियों की भांति सातवें वेतनमान,वेतन अनुदान पंजीयक के पत्र दिनांक 20/09/2018व दिनांक 02/08/2019 मा.टी.एस. सिंहदेव स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री के अनुसंशा पर अनुदान राशि प्रदान की जाए।शासकीय कर्मचारियों की भांति नियमित वेतनमान दी जाए 2058 में सहकार...

छत्तीसगढ़ मिनिर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड कैबिनेट मंत्री गिरीश देवागन एवं मुख्य मंत्री जी कि सलाहकार प्रदीप शर्मा कल रात्रि कली सर्किट हाउस जिला मुंगेली पहुच कर काग्रेस जनो से सरकार की विभिन्य योजन कि विषय मे चर्चा कि एवं अपने कार्यक्र्तायो से मुलाकात किए .

चित्र
मुंगेली / खबर है कि कल रात्रि कालीन दिनांक  साम 8 बजे मंत्री गिरीश देवांगन छत्तीसगढ़ मिनिर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड कैबिनेट मंत्री प्रदीप शर्मा माननीय मुख्यमंत्री  के सलाहकार ,योजना नीति कृषि एवं ग्रामीण विकास की मुंगेली जिला मे गौठान निरीक्षण व वर्मी कंपोस्ट की समीक्षा एव इससे संबंधित विषयों पर चर्चा के लिए मुंगेली आगमन हुई इस दौरान मुंगेली की न्यू सर्किट हाउस में कांग्रेस के वरिष्ठ जनों के साथ सौजन्य भेंट करने का अवसर  मे छाया  विधायक राकेश पात्रे वृष्टि कांग्रेस  नेता आत्मा सिह क्षत्रि  सोनिया सोनिया गाधी  सेना जिला अध्यक्ष मनोज सोनकर  लक्की गर्ग   मकबूल खांन जिला अध्यक्ष सागर सिह बैस और सभी  कार्यकर्ता उपस्थित  रहे