खबर छापने पर मिली धमकी, जान से मारने, 376 के फर्जी मामले में फंसाने तक की कही बात, सिटी कोतवाली थाने में मामला दर्ज...

खबर छापने पर मिली धमकी, जान से मारने, 376 के फर्जी मामले में फंसाने तक की कही बात, सिटी कोतवाली थाने में मामला दर्ज... न्यूज़ वन इंडिया 24 प्रोटल रूपेन्द कुमार भारती सम्पादक मुंगेली 00 फर्जी आरक्षण से संबंधित खबर से जुड़ा है मामला। 00 जिन नंबरों से फोन आया उसमें एक नंबर है रानी भास्कर जनपद का, ट्रू काॅलर से हुआ स्पष्ट। एक पत्रकार को मोबाईल पर जान से मारने की मिली धमकी, धमकी देने वाले ने यहां तक कहा कि उसे 376 के झूठे मामले में फंसा देंगे। यह किसी हिन्दी फिल्म की स्क्रिप्ट नही है बल्कि ऐसा सच में हुआ है। यह पूरा वाक्या डरा देने वाला है क्योंकि एक पत्रकार को समाज में सच दिखाने वाला आईना ही माना जाता है ऐसे में अगर खबर छापने पर ऐसी धमकियां मिलेंगी तो फिर समाज को सहीं खबरे कहां से मिलेगी फिर तो कोई शक्तिमान ही खबर छाप सकेगा, पत्रकार नहीं। मुंगेली के पत्रकार अजीत बघेल ने अपने ब्लाॅग पर एक लेख प्रकाशित किया, जिसका शीर्षक था ’फर्जी आरक्षण का लाभ लेकर बनी जनपद सदस्य, कलेक्टर से हुई शिकायत,...