सर्वहितकारी पत्रकार महासंगठन भारत कि स्थापना दिवस प्रदेश स्तरीय मनाया गया.......।

Rupendra kumar ✍️ छत्तीसगढ़ // बिलासपुर संभाग कि आम लोगों को न्याय दिलाने के लिए एक हम पहल संगठन के द्वारा किया जा रहा है। संगठन प्रदेश की पत्रकार बंधु एवं संगठन के पदाधिकारी गण और सभी जिले के वरिष्ठ जनों शामिल है। स्थापना दिवस कि अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दिनेश पिटर के द्वारा कहां गए कि प्रदेश के हर एक व्यक्ति संगठन जुड़ेंगे और लोगों की छोटी बड़ी समस्या संगठन कि माध्यम से न्याय दिलाने की काम करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश पीटर प्रदेश महासचिव राहुल वर्मा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू प्रोटोकॉल प्राप्त के द्वारा स्थापना दिवस धूमधाम से संचालित किया और संगठन कि सभी साथी उपस्थित रहे।