छात्रावास अधीक्षक की परीक्षा में 16 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल.........।

मुंगेली // छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 15 सितम्बर को छात्रावास अधीक्षक श्रेणी ‘द’ भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा को जिले में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में 55 परीक्षा केंद्रों के नोडल अधिकारियों, पर्यवेक्षकों और केंद्राध्यक्षो को तीन पालियो में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि परीक्षा के दौरान सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन हेतु व्यावसायिक परीक्षा मण्डल के दिशा-निर्देशों को गंभीरता से समझे। उन्होने परीक्षा के सफल आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश दिए। नोडल अधिकारियों, पर्यवेक्षको और केंद्राध्यक्षो को दिया गया प्रशिक्षण अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने कहा कि परीक्षा के दौरान निर्धारित समय में रिपोर्टिग हो। सभी अधिकारी गाइडलाईन का पालन करते हुए पूरी जिम्मेदारी एवं सतकर्ता के साथ कार्य करेंगे। नोडल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर गिरीश रामटेके ने बताया कि छात्रावास अधीक्षक की परीक्षा का आयोजन दिनांक 15 सितम...