समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष मिलऊ राम यादव ने जिले में लंबे सालों से जमे अधिकारी कर्मचारियों की स्थानांतरण करने को लेकर मुंगेली कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन....।

दबंग रिपोर्टर मुंगेली // समाजवादी पार्टी की पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा लगातार जनहित की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाने के काम कर रही है। समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष ने बताया कि हमारी पार्टी पिछले कई महीनों से एक ही जगह में लंबे समय से जमे भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों संविदा, कर्मी ,दैनिक वेतन, भोगी एवं कलेक्टर दर संबंधित सभी के स्थानांतरण को लेकर लगातार शासन प्रशासन को लिखित आवेदन पत्र देकर आवेदन करते करते नजर आ रहे। आखिर शासन-प्रशासन क्यों इस गंभीर मामले में चुप्पी लगाए बैठी नजर आ रही है.. स्थानांतरण नीति के दायरों से बहुत कम स्थानांतरण हुआ है जिस पर जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के ध्यानाकर्षण में लाना चाहते हैं इस अंतरण प्रक्रिया को शत-प्रतिशत जल्द पूरा करने की आवेदन दिया गया है साथ ही पिछले दिनों संभागीय बैठक जिला बिलासपुर के द्वारा जिला प्रशासन की ओर से आदेशित किया गया है सभी शाखा में विगत 3 वर्षों से अधिक एक ही पद पर एक ही शाखा में कार्यरत हैं टेबल रोटेशन की प्रति निवेदनआदेशित क्यों नहीं हुआ है मिलऊ राम यादव....