संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष मिलऊ राम यादव ने जिले में लंबे सालों से जमे अधिकारी कर्मचारियों की स्थानांतरण करने को लेकर मुंगेली कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन....।

चित्र
दबंग रिपोर्टर मुंगेली //  समाजवादी पार्टी की पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा लगातार जनहित की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाने के काम कर रही है। समाजवादी पार्टी की जिला अध्यक्ष ने बताया कि हमारी पार्टी पिछले कई महीनों से एक ही जगह में लंबे समय से जमे भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों संविदा, कर्मी ,दैनिक वेतन, भोगी एवं कलेक्टर दर संबंधित सभी के स्थानांतरण को लेकर लगातार शासन प्रशासन को लिखित आवेदन पत्र देकर आवेदन करते करते नजर आ रहे। आखिर शासन-प्रशासन क्यों इस गंभीर मामले में चुप्पी लगाए बैठी नजर आ रही है.. स्थानांतरण नीति के दायरों से बहुत कम स्थानांतरण हुआ है जिस पर जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के ध्यानाकर्षण में लाना चाहते हैं इस अंतरण प्रक्रिया को शत-प्रतिशत जल्द पूरा करने की आवेदन दिया गया है साथ ही पिछले दिनों संभागीय बैठक जिला बिलासपुर के द्वारा जिला प्रशासन की ओर से आदेशित किया गया है सभी शाखा में विगत 3 वर्षों से अधिक एक ही पद पर एक ही शाखा में कार्यरत हैं टेबल रोटेशन की प्रति निवेदनआदेशित क्यों नहीं हुआ है मिलऊ राम यादव....

ग्राम करही में सेमी फाइनल कबड्डी प्रतियोगिता ब्लॉक स्तरीय आयोजन में कबड्डी खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा...।

चित्र
दबंग रिपोर्टर मुंगेली //राजीव गांधी युवा क्लब के द्वारा छत्तीसगढ़ में पूरे प्रदेश में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक स्तरीय जिला स्तरीय किया जा रहा है जिसमें मुंगेली जिला के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर आज कबड्डी प्रतियोगिता भाग लिया गया है। इस आयोजन में 96 खिलाड़ियों एवं 16 को सदस्य बनाया गया इस ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में 8 टीमों की प्रतियोगिता रखी गई थी। कल फाइनल कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन इस समिति के द्वारा की जाएगी आयोजन कार्यकर्ताजिला कबड्डी संघ एवं ब्लॉक कबड्डी संघ  करही उप सरपंच अनीश पाण्डे देवरी सरग्राम करही में सेमी फाइनल कबड्डी प्रतियोगिता ब्लॉक स्तरीय आयोजन में कबड्डी खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा। आयोजन कार्यकर्ता जिला कबड्डी संघ एवं ब्लॉक कबड्डी संघ मुंगेली करही उप सरपंच अनीश पाण्डे देवरी सरपंच भोजन व्यवस्था रवि कोमल सिंह से इकाई अध्यक्ष कबड्डी वीरेंद्र यादव मुकेश मेरे उपाध्यक्ष जिला कबड्डी संघ रामेश्वर वर्मा कोषाध्यक्ष हेमक सचिव सुरेंद्र कश्यप अनुशासन समिति अध्यक्ष रमेश मरकाम ब्लॉक अध्यक्ष कबड्डी राजू नेताम उपाध्यक्ष ब्लॉक कबड्डी संघ चुनाव यादव अध्यक...

महातारी हुंकार रैली पर मुंगेली कांग्रेस जिला महामंत्री संजय ने तंज कसा...

चित्र
  मुंगेली //छत्तीसगढ़ में बीजेपी की महातारी हुंकार रैली पर मुंगेली कांग्रेस जिला  महामंत्री संजय यादव ने तंज कसा. कहा कि भाजपा को पहले उत्तर प्रदेश, बिहार, गोवा और गुजरात को देखना चाहिए। वहां महिलाओं के खिलाफ अपराध की क्या स्थिति है? मुंगेली कांग्रेस कमेटी के जिला  महामंत्री संजय यादव  ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी महिलाओं को मिस कर रही है. .. स्मृति ईरानी की महतारी हुंकार रैली चुनावी दुष्प्रचार है. आगे संजय यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को हुंकार रैली में शामिल होने से पहले कम से कम होमवर्क करना चाहिए था और पता होना चाहिए था कि डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ महिला अपराध के मामले में देश में हमेशा अव्वल रहा है. वर्तमान में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, बिहार जैसे राज्य देश में छत्तीसगढ़ से काफी आगे हैं। ये सभी राज्य छत्तीसगढ़ से काफी आगे हैं। विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ बीजेपी अब इस तरह से दुष्प्रचार कर रही है.छत्तीसगढ़ में 15 साल सत्ता में रही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में   नसबंदी, गर्भाशय और आंख फोड़वा ...